scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशदिल्ली समेत उत्तर भारत में शीत लहर का आगाज, IMD की चेतावनी- अगले 4-5 दिन में बढ़ेगी सर्दी

दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीत लहर का आगाज, IMD की चेतावनी- अगले 4-5 दिन में बढ़ेगी सर्दी

आईएमडी ने बताया कि यह अनुमान है कि अगले चार से पांच दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों, इससे सटे मध्य भारत और गुजरात के हिस्सों में तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तरी भारत में सर्दी का आगाज को चुके हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में अगले दो दिन हल्का कोहरा रहेगा जिसके कारण राजधानी में प्रदूषण का स्तर खराब होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि अगले पांच दिनों में पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों और उत्तरी राजस्थान में शीत लहर से गंभीर शीत लहर की स्थिति रहने का अनुमान है.

आईएमडी ने बताया कि यह अनुमान है कि अगले चार से पांच दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर हिस्सों, इससे सटे मध्य भारत और गुजरात के हिस्सों में तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

पूर्वी भारत के ज्यादातर हिस्सों और महाराष्ट्र में अगले चार दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

आईएमडी ने एक बयान में बताया, ‘17 दिसंबर से 21 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, सौराष्ट्र और कच्छ में, 18 से 21 दिसंबर तक उत्तरी राजस्थान में 19 से 21 दिसंबर के बीच, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 19 तथा 20 दिसंबर के बीच गुजरात में शीत लहर, गंभीर शीत लहर की स्थिति बनने का अनुमान है.’


यह भी पढ़ें- लोकतंत्र का धुंधलका- आखिर वायु-प्रदूषण राजनीतिक मुद्दा क्यों नहीं बन रहा?इसके अलावा मौसम विभाग 


 

share & View comments