नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश के साथ तेज़ हवाएं चली, जिसके बाद दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी और धूप से राहत मिली.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान व्यक्त किया था कि दिल्ली में 15 और 16 जून को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
इस सप्ताह की शुरुआत में निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काइमेट वेदर ने कहा था कि चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के प्रभाव से गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है.
#WATCH | Delhi witnesses a sudden change in weather as the city receives light showers. Visuals from RK Puram. pic.twitter.com/0uoYLbw4VF
— ANI (@ANI) June 16, 2023
अरब सागर में करीब 10 दिनों तक बने रहने के बाद चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ गुरुवार को गुजरात के जखौ बंदरगाह के पास तट से टकराया था.
आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है.
वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) के मुताबिक दिल्ली में वायुगुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 114 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.
बता दें कि इसी बीच अहमदाबाद के एमईटी निदेशक, मनोरमा मोहंती ने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय के चलते गुजरात में आज और कल बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: ‘अपना इतिहास नहीं, दूसरों का मिटाने चले’, नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने पर कांग्रेस ने PM पर साधा निशाना