नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत सोमवार सुबह कोहरे को मोटी चादर से ढका रहा. पारे के स्तर में गिरावट के कारण दृश्यता बहुत कम हो गई.
सुबह 6 बजे के आसपास दिल्ली में दृश्यता 25 मीटर से भी कम हो गई. सुबह के समय भी लोगों को वाहनों की हेडलाइट जलानी पड़ी. लोग गैस स्टेशनों के आसपास और सड़क के कोनों पर ठंड से बचने के लिए आग तापते नज़र आये.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार आज सुबह साढ़े पांच बजे भटिंडा में 0 मीटर, अमृतसर में 25 और अंबाला में 25-25 मीटर, हिसार में 50 मीटर, दिल्ली (सफदरजंग) में 25 मीटर, दिल्ली (पालम) में 50 मीटर तापमान दर्ज किया गया. वही उत्तर प्रदेश के आंकड़ों के अनुसार, आगरा-0 मीटर, लखनऊ (अमौसी)-0 मीटर, वाराणसी (बाबतपुर)-25 मीटर, बरेली-50 मीटर.
बढ़ते ठंड एवं कोहरे की मोटी चादर को देखते हुए दिल्ली के सभी स्कूलों में छुट्टियां 15 जनवरी तक बढ़ा दी गयी है.
आईएमडी से सैटेलाइट इमेजरी और उपलब्ध दृश्यता डेटा के अनुसार, कोहरे की परत पंजाब और उससे सटे उत्तर-पश्चिम राजस्थान से हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बिहार तक फैली हुई है.
As per Satellite imagery and available visibility data fog layer extended from Punjab and adjoining northwest Rajasthan to Bihar across Haryana, Chandigarh & Delhi and Uttar Pradesh: India Meteorological Department pic.twitter.com/HBMawZ9ofi
— ANI (@ANI) January 9, 2023
राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर उड़ान संचालन में देरी हो रही है.
सोमवार को अकेले उत्तर रेलवे क्षेत्र में कोहरे के कारण राजधानी एक्सप्रेस समेत 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. कोहरे और ठंड के कारण देरी से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली में लगातार पांचवे दिन भी शीतलहर जारी रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई.
Delhi | Dense fog engulfs the national capital this morning, leading to reduced visibility.
Visuals from ITO. pic.twitter.com/b08uGZ5cMm
— ANI (@ANI) January 9, 2023
दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता 422 के समग्र एक्यूआई के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गयी साथ ही नोएडा और गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में भी कोहरे की मोटी परत छाई रही.
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी के ऊपरी छोर पर दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें: PM मोदी इंदौर में करेंगे 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन, 70 देशों के सदस्य होंगे शामिल