नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) उत्तरी दिल्ली के समयपुर इलाके में एक ‘क्रॉकरी’ कारखाने के अंदर सामान ले जाने वाली लिफ्ट का ‘केबल’ टूटने से वह तेजी से कई मंजिल नीचे गिर गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि हादसे में दो श्रमिकों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम पांच बजकर करीब 20 मिनट पर बीएसए अस्पताल से सूचना मिली कि दो लोगों को अस्पताल लाया गया है, जिनकी चोटों के कारण मौत हो चुकी है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान हरिओम (32) और संजय मिश्रा (45) के रूप में हुई है, जो समयपुर में स्थित एक सिरेमिक क्रॉकरी निर्माण कारखाने में कार्यरत थे।
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
