scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशदिल्ली : व्यक्ति से नकदी, दस्तावेज लूट के आरोप में महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार

दिल्ली : व्यक्ति से नकदी, दस्तावेज लूट के आरोप में महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी फ्लाईओवर के पास एक व्यक्ति से नकदी और दस्तावेज लूटने के आरोप में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

घटना सुबह करीब चार बजे हुई जब गोकुलपुरी थाने की एक गश्ती टीम ने फ्लाईओवर के पास हंगामा देखा। घटनास्थल पहुंचने पर उन्होंने हरियाणा के कैथल निवासी सरबजीत (36) नामक व्यक्ति को एक अन्य व्यक्ति को पकड़े हुए पाया।

पुलिस ने बताया कि सरबजीत ने पुलिस को बताया कि हर्ष विहार से लौटते समय दो लोगों ने उसे रोक लिया। कुछ ही देर बाद एक महिला उनके साथ आ गई और तीनों ने उसका बटुआ और महत्वपूर्ण दस्तावेज छीन लिए।

शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वे भागने की कोशिश कर रहे थे, तो उसने शोर मचाया और उनमें से एक को पकड़ने में कामयाब रहा जिसकी पहचान गोकुलपुरी निवासी राहुल उर्फ पग्गल (22) के रूप में हुई।

मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पूछताछ के दौरान राहुल ने अपना अपराध कबूल कर लिया और अपने साथियों के नाम भी बताए।

अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद छापेमारी की गई और उसके सहयोगी समीर (24) और 24 वर्षीय महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

मामले में आगे की जांच जारी है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments