नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) दिल्ली में क्रिप्टोकरेंसी निवेश धोखाधड़ी कर एक व्यवसायी से 39.5 लाख रुपये ठगने के आरोप में मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पहाड़गंज निवासी कृष्ण कुमार उर्फ मोनू (42), गोपालपुर निवासी दीपू (32) और जीटीबी एन्क्लेव निवासी मोहम्मद इरफान शेख (31) के रूप में हुई है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘महेंद्रू एन्क्लेव के 47 वर्षीय स्टेशनरी दुकान के मालिक (शिकायतकर्ता) को उच्च लाभ दिलाने का वादा करके एक फर्जी सोशल साइट के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए लुभाया गया था।’’
उन्होंने बताया कि इस योजना को असली मानकर शिकायतकर्ता ने विभिन्न बैंक खातों में 39.5 लाख रुपये अंतरित कर दिए।
जांच के दौरान जांचकर्ताओं को करोल बाग स्थित एक निजी बैंक में आरएस मैनेजमेंट सर्विसेज के नाम से संचालित ‘म्यूल’ खाता मिला।
अधिकारी ने कहा, ‘‘इस खाते में 17 फरवरी को ठगी गई राशि में से 10 लाख रुपये प्राप्त हुए थे और यह राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज कम से कम नौ अन्य शिकायतों से जुड़ा हुआ था।’’
खाताधारक कृष्ण कुमार फरार पाया गया, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपना आवास और मोबाइल नंबर बदल रहा था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘20 अगस्त को तकनीकी निगरानी और क्षेत्रीय खुफिया जानकारी के आधार पर कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके खुलासे के आधार पर उसके सहयोगी दीपू को एक दिन बाद गिरफ्तार किया गया।’’
पुलिस ने बताया कि अरविंद साइबर वेस्ट पुलिस थाने में दर्ज साइबर धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में पहले से ही न्यायिक हिरासत में है। लगातार प्रयासों के बाद इरफ़ान को भी पहाड़गंज से गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा यासिर माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.