नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) दिल्ली में अपने साथियों के साथ मिलकर एक किशोर ने 25 वर्षीय एक व्यक्ति के पेट में कथित रूप से चाकू घोंप दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
आरोपी की बहन के साथ पीड़ित के कथित तौर पर संबंध थे।
पुलिस के अनुसार, घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे उस समय हुई, जब तीन नाबालिगों ने समयपुर बादली इलाके में लविश की दुकान पर आकर उसपर हमला कर दिया।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी ऑनलाइन सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के राणा पार्क निवासी लविश को तुरंत बीएसए अस्पताल ले जाया गया। वह बदरपुर में एक ‘बिल्डर’ के दफ्तर में काम करता है।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लविश के एक युवती के साथ संबंध थे।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘शालीमार बाग स्थित ‘ब्लड बैंक सेंटर’ में काम करने वाली लड़की के दो भाई हैं, जो उसके रिश्ते का विरोध कर रहे थे। कुछ महीने पहले उसके बड़े भाई ने लविश को उससे दूर रहने की चेतावनी दी थी।’’
पुलिस के अनुसार, मंगलवार को पीतमपुरा में 10वीं कक्षा का छात्र उस महिला का छोटा भाई अपने नाबालिग साथियों के साथ लविश की दुकान पर पहुंचा और उस पर चाकू से कई बार हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘पीड़िता का इलाज किया जा रहा है और हम आरोपी किशोरों का पता लगाने तथा उन्हें पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।’’
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.