नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में झगड़े के दौरान एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने के आरोप में एक किशोर को हिरासत में लिया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आरोपी ने बुधवार को झगड़े के दौरान पीड़ित राकेश के पेट के बाएं हिस्से पर चाकू से हमला करके घायल कर दिया था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘राकेश को पहले लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्नत उपचार के लिए दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मयूर विहार पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करके गहन जांच शुरू की गई है।’’
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पुरानी रंजिश के कारण हमला किया गया।
अधिकारी ने बताया, ‘‘तीखी झड़क के दौरान किशोर ने राकेश के पेट में चाकू मार दिया और भाग गया।’’
अंततः किशोर को बृहस्पतिवार की सुबह त्रिलोकपुरी के 31 ब्लॉक से पकड़ लिया गया। आरोपी के पास से हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पढ़ाई छोड़ चुका है और उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।
भाषा योगेश संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.