scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेश'घाटे में नहीं कर सकते काम': CNG की बढ़ती कीमत के विरोध में ऑटो, टैक्सी संगठन का 'चक्का जाम'

‘घाटे में नहीं कर सकते काम’: CNG की बढ़ती कीमत के विरोध में ऑटो, टैक्सी संगठन का ‘चक्का जाम’

हड़ताल के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में सीएनजी के लगातार बढ़ते दामों के विरोध में ऑटो, टैक्सी और कैब चालकों के विभिन्न संगठन सोमवार से दो दिनों की हड़ताल पर हैं. संगठनों की मांग है कि या तो सीएनजी के दाम सब्सिडी देकर घटाए जाए या किराये में बढ़ोतरी की जाए.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर लंबी कतारों में नज़र आने वाली ऑटो-रिक्शा और टैक्सियां, सोमवार को नदारत रहीं. वहीं समूची दिल्ली में भी ऑटो न चलने के कारण यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

संदीप कुमार, जो दिल्ली में टैक्सी चलाते हैं, उन्होंने कहा, ‘सीएनजी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. करीब एक महीने में सीएनजी की कीमत 30-32 रुपए प्रति किलो बढ़ी है. इसलिए हम दो दिनों की हड़ताल पर हैं.’

दिल्ली में करीब एक लाख ऑटो-रिक्शा चसलते हैं वहीं 80 हज़ार से ज्यादा पंजीकृत टैक्सी भी है.

हड़ताल के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि ओला और उबर कैब्स की सुविधा उपलब्ध है लेकिन अधिक मांग के कारण उनके किराए काफी बढ़े हुए हैं.

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 15 अप्रैल को ऑटो-रिक्शा संगठनों से एक समिति बनाकर किराए में संशोधन करने की घोषणा की थी लेकिन इसके बावजूद कई संगठन दो दिनों की हड़ताल कर रहे हैं. वहीं सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन दिल्ली का कहना है कि वो ‘अनिश्चितकालीन हड़ताल’ करेंगे.

गौरतलब है कि दिल्ली में सीएनजी की कीमत बढ़कर 71.61 रुपए प्रति किलो है. अप्रैल के शुरुआती दो हफ्तों में तीन बार सीएनजी की कीमत में वृद्धि हुई है वहीं 7 मार्च के बाद इसमें अब तक 11 बार बढ़ोतरी हो चुकी है.

ऑटो-रिक्शा संगठनों की सरकार से मांग है कि सीएनजी की कीमत को कम किया जाए और इस पर 35 रुपए प्रति किलो की दर से सब्सिडी उपलब्ध कराई जाए. बीते दिनों दिल्ली सचिवालय के बाहर भी ऑटो, टैक्सी और कैब ड्राइवर्स ने प्रदर्शन किया था.

दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर दिन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास के बाहर भी प्रदर्शन करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘हमारी हड़ताल शुरू हो गई है और वह पूरे दिन जारी रहेगी. सीएनजी महंगी हो गई है और हम घाटे में काम नहीं कर सकते. हमें या तो एक किलोग्राम सीएनजी पर 35 रुपये की सब्सिडी दी जाए या किराया बढ़ाया जाए.’


यह भी पढ़ें: पंजाब सरकार की मुफ्त बिजली और राशन डिलीवरी जैसी योजना में केजरीवाल के IITian दोस्तों की है अहम भूमिका


 

share & View comments