scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमदेशदिल्ली खेल विश्वविद्यालय ने दाखिला संबंधी विज्ञापनों पर 1.71 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए

दिल्ली खेल विश्वविद्यालय ने दाखिला संबंधी विज्ञापनों पर 1.71 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) दिल्ली खेल विश्वविद्यालय ने देश भर से उभरते खिलाड़ियों को प्रवेश देने के प्रचार के लिए 1.71 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं।

यह जानकारी दिल्ली सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने पिछले सप्ताह दिल्ली विधानसभा में एक सवाल के जवाब में साझा की थी। विभाग के अनुसार विश्वविद्यालय देश भर से इच्छुक खिलाड़ियों को दाखिला करेगा।

इसके लिए विश्वविद्यालय ने मीडिया में प्रवेश संबंधी विज्ञापन प्रकाशित किए थे, जिन पर करीब 1,71,17,233 रुपये खर्च किए गए। विभाग के अनुसार, संशोधित अनुमान 2021-22 के तहत विश्वविद्यालय को 63 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।

दिल्ली खेल विश्वविद्यालय मुंडका में बनेगा। यह सिविल लाइंस क्षेत्र से अस्थायी रूप से कार्य कर रहा है। विश्वविद्यालय परिसर का निर्माण प्रारंभिक चरण में है। विश्वविद्यालय के तहत एक दिल्ली खेल स्कूल भी होगा।

विश्वविद्यालय राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न खेल गतिविधियों के आयोजन की भी तैयारी कर रहा है। पिछले साल जून में पूर्व ओलंपिक पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी, को विश्वविद्यालय का पहला कुलपति नियुक्त किया गया था। मल्लेश्वरी वर्ष 2000 में ओलंपिक पदक देश लाने वाली पहली भारतीय महिला हैं।

दिल्ली विधानसभा ने 2019 में दिल्ली खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए एक विधेयक पारित किया था, जो ओलंपिक खेलों में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान करेगा। विश्वविद्यालय के तहत आने वाले स्कूल कक्षा छह से छात्रों का दाखिला शुरू करेंगे। शुरुआत में 250 छात्रों का नामांकन होगा।

भाषा सुरभि माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments