scorecardresearch
Sunday, 13 July, 2025
होमदेशदिल्ली: लूट के आरोपी ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की

दिल्ली: लूट के आरोपी ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के सुभाष प्लेस स्थित एक थाने की पहली मंजिल से एक आरोपी ने कथित तौर पर कूदकर पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी सौरभ अहमद (28) को चार लोगों से जुड़े एक लूट के मामले में 23 जून को उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया, “21 मार्च को सुभाष प्लेस थाने में अहमद समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। रोशन (31), आशीष (23), गणेश शॉ (24) व अहमद को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के 4.5 लाख रुपये में से कुल 2.52 लाख रुपये बरामद कर लिये गए थे।”

अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद से अहमद फरार था और आखिरकार 23 जून को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि पांच जुलाई को उसकी पहचान परेड कराई गई, जिसके बाद अदालत ने जांच और बरामदगी के लिए उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

अधिकारी ने बताया, “11 जुलाई को सुभाष प्लेस थाने में पूछताछ के दौरान अहमद ने पुलिस परिसर की पहली मंजिल से कथित तौर पर कूदकर भागने की कोशिश की।”

अधिकारी ने बताया कि अहमद को चोटें आईं और उसे पहले भगवान महावीर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।

उन्होंने बताया, “इलाज के बाद आरोपी को छुट्टी दे दी गई और अदालत में पेश किया गया। अब उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा उसके खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है।”

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments