scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशदिल्ली दंगा मामला: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां जमानत पर रिहा

दिल्ली दंगा मामला: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां जमानत पर रिहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां को पूर्वोत्तर दिल्ली दंगों की साजिश के मामले में जमानत मिलने के बाद बुधवार शाम यहां तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया।

जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इशरत जहां को मंडोली जेल से बुधवार शाम लगभग 7.45 बजे रिहा कर दिया गया।

दिल्ली की एक अदालत ने वर्ष 2020 के दिल्ली दंगे की व्यापक साजिश से संबंधित मामले में सोमवार को जहां को जमानत प्रदान की थी।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में फरवरी 2020 में हुए दंगों के लिए मुख्य साजिशकर्ता के रूप में भूमिका निभाने के आरोप में इशरत जहां और कई अन्य लोगों के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इन दंगों में 53 लोगों की मौत हुई थी और 700 से अधिक लोग घायल हुए थे।

भाषा

देवेंद्र राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments