नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने छह सरकारी एजेंसियों को पत्र लिखकर शहर में लगभग 89 स्थान पर यातायात भीड़ कम करने से संबंधित कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने का अनुरोध किया है।
दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से मार्च में पीडब्ल्यूडी को सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार, शहर में 233 स्थान ऐसे हैं, जहां यातायात की भीड़भाड़ की समस्या से निपटने के लिए कुछ सुधार की आवश्यकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘इनमें से 89 स्थान पर अब भी समस्या बनी हुई है। प्रमुख कारणों में यातायात में बाधा डालने वाले बस स्टॉप, सड़कों की खराब स्थिति, सड़क पर संकेतकों का अभाव, सड़क किनारों पर ग्रिलों की कमी और अपर्याप्त स्ट्रीट लाइट शामिल हैं।’
अधिकारियों के अनुसार, संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) की अध्यक्षता में दिल्ली सरकार की ओर से गठित एक उपसमिति शहर में भीड़भाड़ कम करने के मामले पर नियमित रूप से बैठक कर रही है।
उन्होंने बताया कि कुल 233 स्थानों में से 99 पर या तो काम पूरा हो चुका है या संभव नहीं है, 11 पर काम आंशिक रूप से पूरा हो चुका है, 89 पर लंबित हैं और 34 के बारे में एजेंसियों से रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
पीडब्ल्यूडी ने कहा, ‘दिल्ली यातायात पुलिस के निरंतर प्रयासों के बावजूद, विभिन्न स्थानों पर कार्य अब भी लंबित हैं। इसलिए, आपसे अनुरोध है कि लंबित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें।’
भाषा जोहेब सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.