scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशदिल्ली: पीडब्ल्यूडी ने सात प्रमुख स्थानों पर जलभराव से निपटने की योजना बनाई

दिल्ली: पीडब्ल्यूडी ने सात प्रमुख स्थानों पर जलभराव से निपटने की योजना बनाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) दिल्ली सरकार ने शहर भर में सात प्रमुख स्थानों पर जलभराव से निपटने के लिए एक योजना तैयार की है और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कुछ दीर्घकालिक और अल्पकालिक कार्यों को मंजूरी दी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जलभराव की आशंका वाले सात स्थानों में मिंटो रोड अंडरपास, पुल प्रहलादपुर अंडरपास, डब्ल्यूएचओ बिल्डिंग के सामने रिंग रोड, जखीरा फ्लाईओवर के नीचे, लोनी रोड गोल चक्कर, जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन रोड और कराला कंझावला रोड शामिल हैं।

सरकार के एक अधिकारी ने बताया, “कोई चूक या लापरवाही न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सात महत्वपूर्ण जलभराव बिंदुओं पर मुख्य अभियंता की विशेष नजर है। इन स्थानों पर सावधानीपूर्वक निगरानी की जा रही है।”

मिंटो ब्रिज अंडरपास पर दीर्घकालिक उपाय के रूप में, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मिंटो रोड के साथ एक वैकल्पिक नाले का निर्माण कर रहा है, ताकि पानी को जेएलएन मार्ग की ओर मोड़ा जा सके।

अल्पकालिक उपाय के रूप में नालों की सफाई की जा रही है।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments