scorecardresearch
Monday, 26 January, 2026
होमदेशगणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस AI से लैस स्मार्ट चश्मे का उपयोग करेगी

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस AI से लैस स्मार्ट चश्मे का उपयोग करेगी

अधिकारी ने बताया कि ये चश्मे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लैस होंगे और पुलिस के डेटाबेस से जुड़े रहेंगे. इससे मौके पर तैनात पुलिसकर्मी अपराधियों और संदिग्ध लोगों की तुरंत पहचान कर सकेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए दिल्ली पुलिस अब ‘स्मार्ट चश्मों’ का इस्तेमाल करेगी, जिनमें चेहरा पहचानने की तकनीक (एफआरएस) लगी होगी. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि ये चश्मे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लैस होंगे और पुलिस के डेटाबेस से जुड़े रहेंगे. इससे मौके पर तैनात पुलिसकर्मी अपराधियों और संदिग्ध लोगों की तुरंत पहचान कर सकेंगे.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये स्मार्ट चश्मे भीड़भाड़ वाली जगहों पर चेहरों को स्कैन कर कुछ ही सेकंड में उन्हें पुलिस रिकॉर्ड से मिला सकते हैं. अगर कोई चेहरा रिकॉर्ड से मेल खाता है, तो चश्मा पहनने वाले पुलिसकर्मी को तुरंत अलर्ट मिल जाएगा, जिससे बिना भीड़ रोके कार्रवाई की जा सकेगी.

इस तकनीक से मौके पर ही अपराधी या संदिग्ध की पहचान करना आसान होगा और पारंपरिक जांच पर निर्भरता कम होगी.

यह कदम एक बड़ी तकनीक आधारित सुरक्षा योजना का हिस्सा है, जिसमें सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी, चेहरे पहचानने वाला सॉफ्टवेयर और भीड़ नियंत्रण व संदिग्ध गतिविधियों की पहचान के लिए एआई का इस्तेमाल शामिल है.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ के जरिए ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments