scorecardresearch
Saturday, 27 September, 2025
होमदेशदिल्ली: पुलिसकर्मियों की सतर्कता जांचने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नकली आईईडी लगाएगी पुलिस

दिल्ली: पुलिसकर्मियों की सतर्कता जांचने के लिए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नकली आईईडी लगाएगी पुलिस

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ त्योहारी सीजन पर पुलिसकर्मियों की सतर्कता की जांच के लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में नकली विस्फोटक लगाएगा। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि नकली आईईडी का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने में पुलिस की मदद करने पर जनता को पुरस्कृत किया जाएगा, जबकि विस्फोटक का पता लगाने में विफल रहने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि एक आंतरिक बैठक के दौरान पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार विशेष प्रकोष्ठ के कर्मचारी सभी 15 जिलों में से हरेक में अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में कहीं पर भी नकली आईईडी लगाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक, आगामी त्योहारों के मद्देनज़र अरोड़ा ने निर्देश दिया है कि स्थानीय पुलिस लोगों, दुकानदारों, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सहित सभी हितधारकों को सुरक्षा के प्रति सचेत करें।

उन्होंने विशेष प्रकोष्ठ को नकली विस्फोटक लगाने के लिए कहा है ताकि जिला पुलिस के सतर्कता के स्तर का पता लगाया जा सके।

उन्होंने कहा, जैसे ही किसी भी नकली विस्फोटक का पता चलेगा पुलिसकर्मियों को नियमित प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इसमें इलाके की घेराबंदी करना, रेत के थैलों का उपयोग करना और बम निरोधक दस्ते को सूचित करना शामिल होगा।

भाषा फाल्गुनी पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments