scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशदिल्ली पुलिस ने BJP सांसद दुबे की शिकायत पर देवघर के उपायुक्त के खिलाफ शून्य FIR की दर्ज

दिल्ली पुलिस ने BJP सांसद दुबे की शिकायत पर देवघर के उपायुक्त के खिलाफ शून्य FIR की दर्ज

प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया है कि हवाई अड्डे पर रात में विमान के उड़ान भरने और उतरने की सुविधा नहीं होने के बावजूद एटीसी से जबरन अनुमति ली गई थी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत के बाद झारखंड में देवघर के उपायुक्त और कुछ अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ राजद्रोह के आरोपों एवं सरकारी गोपनीयता कानून के तहत ‘जीरो प्राथमिकी’ दर्ज की है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

इससे पहले दुबे और भाजपा के नेता एवं सांसद मनोज तिवारी समेत नौ लोगों के खिलाफ एक अन्य प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उनके खिलाफ अपनी ‘चार्टर्ड’ उड़ान को 31 अगस्त को निर्धारित समय के बाद उड़ान भरने की अनुमति देने के लिए वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) अधिकारियों को कथित तौर पर मजबूर करने के कारण यह प्राथमिकी दर्ज की गई.

यहां नॉर्थ एवेन्यू पुलिस थाने में दर्ज की गई दिल्ली पुलिस की ‘शून्य प्राथमिकी’ के अनुसार, दुबे ने कहा है कि 31 अगस्त को वह और मनोज तिवारी दिल्ली के लिए एक उड़ान पकड़ने के लिए देवघर हवाई अड्डा पहुंचे थे.

प्राथमिकी में कहा गया है, ‘लगभग पांच बजकर 25 मिनट पर हवाई अड्डे पर चेक-इन करने के बाद, मैंने हवाई अड्डे के निदेशक से मिलने और विमानों की ‘रात में उड़ान भरने या उतरने की सुविधा को लेकर’ झारखंड उच्च न्यायालय में चल रहे मामले के बारे में जानकारी लेने का फैसला किया. मुझे झारखंड पुलिस अधिकारियों ने रोक दिया और उन्होंने मेरे दो बेटों को अपशब्द भी कहे.’

इसमें कहा गया है, ‘उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी और देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर ऐसा किया.’

दुबे और तिवारी उस छात्रा के परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए दुमका गए थे, जिसे आग के हवाले कर दिया गया था और जब वे दिल्ली वापस जा रहे थे तब यह विवाद हुआ.

देवघर हवाई अड्डा के सुरक्षा प्रभारी सुमन आनंद ने एक सितंबर को कुंडा थाने में दुबे, उनके दो बेटों, सांसद तिवारी, देवघर हवाई अड्डा के निदेशक संदीप ढींगरा और अन्य के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी.

शिकायत में कहा गया है कि सभी नौ लोगों ने देवगढ़ हवाई अड्डे पर एटीसी कक्ष में प्रवेश कर और विमान के उड़ान भरने के लिए जबरन अनुमति लेकर ‘सुरक्षा मानकों’ का कथित उल्लंघन किया.

प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया है कि हवाई अड्डे पर रात में विमान के उड़ान भरने और उतरने की सुविधा नहीं होने के बावजूद एटीसी से जबरन अनुमति ली गई थी.

इस प्राथमिकी के कारण दुबे और देवघर के उपायुक्त के बीच ट्विटर पर शनिवार को तीखी बहस हुई.

दुबे ने उपायुक्त पर एटीसी कक्ष में प्रवेश करने और सीसीटीवी फुटेज देखने का आरोप लगाया है.

दुबे ने एक ट्वीट में कहा, ‘यह कृत्य एक अपराधी के जैसा है कि आप (उपायुक्त भजंत्री) बिना अनुमति के परिसर में प्रवेश कर गए. आपको सीसीटीवी फुटेज देखने की अनुमति किसने दी? मुख्यमंत्री से आदेश लेना जारी रखें.’

भजंत्री ने ट्विटर पर कहा, ‘माननीय सांसद महोदय, मैंने वैध प्रवेश पास लेकर हवाई अड्डा टर्मिनल में प्रवेश किया था. उपायुक्त देवघर हवाई अड्डा के निदेशक मंडल के सदस्य भी हैं.’

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: Covid संकट में भी अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन बेहतर, 6% वृद्धि भारत के लिए बड़ी उपलब्धि होगी


 

share & View comments