scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशदिल्ली पुलिस ने चोरी के मामलों की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिये ऐप लांच किया

दिल्ली पुलिस ने चोरी के मामलों की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिये ऐप लांच किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बुधवार को एक ई-एफआईआर ऐप लॉन्च किया, जहां लोग चोरी जैसी घटनाओं के बारे में तुरंत शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

अस्थाना ने कहा कि ‘ई-एफआईआर’ ऐप पर संपत्ति की चोरी के लिए ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने से पुलिस को ऐसे मामलों को जल्दी सुलझाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ”दिल्ली में चोरी की गई संपत्ति के लिए वेब सुविधाओं के जरिये तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने से जांच अधिकारियों को तफ्तीश और दस्तावेजीकरण का काम पूरा करने और समय पर मामलों के निपटाने में मदद मिलेगी, जिससे थानों और अदालतों में लंबित मामलों का बोझ कम होगा।”

भाषा जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments