scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशJNU हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया, सरकार ने LS में बताया

JNU हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया, सरकार ने LS में बताया

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने द्रमुक सदस्य दयानिधि मारन के प्रश्न के लिखित उत्तर में ये जानकारी दी.

Text Size:

नई दिल्ली: सरकार ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में 2020 में हुई हिंसा के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया, हालांकि कई लोगों से पूछताछ की गयी.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने द्रमुक सदस्य दयानिधि मारन के प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि दिल्ली पुलिस ने बताया है कि जनवरी, 2020 में जेएनयू परिसर में हुई हिंसा के संबंध में वसंत कुंज (उत्तर) थाने में दर्ज तीन मामलों की जांच के लिए अपराध शाखा का विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाया गया है.

उन्होंने कहा, ‘जांच में गवाहों से पूछताछ, फुटेज एकत्रित करना और उनका विश्लेषण करना तथा चिह्नित संदिग्धों से पूछताछ शामिल है. दिल्ली पुलिस के अनुसार इन मामलों में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.’


यह भी पढ़ें: भारत में अफगानिस्तान के मामले में दो विचारधाराओं- ‘धीरज रखें’ और ‘सक्रिय रहें’ के बीच हो रही लड़ाई


 

share & View comments