scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशतबलीग़ी जमात ने वीजा नियमों को तोड़कर किया था धार्मिक आयोजन, 541 विदेशियों के खिलाफ चार्जशीट दायर

तबलीग़ी जमात ने वीजा नियमों को तोड़कर किया था धार्मिक आयोजन, 541 विदेशियों के खिलाफ चार्जशीट दायर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मार्च में तबलीग़ी जमात ने एक बड़े धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जो बाद में देश में कोरोनावायरस का केंद्र बनकर उभरा था.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को यहां एक अदालत में कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच वीजा शर्तों का उल्लंघन कर निजामुद्दीन मरकज में एक धार्मिक आयोजन में भाग लेने और धर्म प्रचार गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में तीन देशों के 541 विदेशी तबलीग़ी जमात के लोगों के खिलाफ 12 अलग-अलग आरोप पत्र दायर किये.

पुलिस ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अर्चना बेनीवाल के समक्ष आरोप पत्र दायर किये, जिन्होंने आरोप पत्र पर विचार की तारीख 25 जून तय की.

बृहस्पतिवार को मलेशिया के 42 , किर्गिस्तान के 85 और इंडोनेशिया के 414 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किए गए हैं.

आरोप पत्र के अनुसार, सभी विदेशी नागरिकों पर वीजा नियमों का उल्लंघन करने, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जारी सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने और महामारी संबंधी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा के उल्लंघन के लिये मामला दर्ज किया गया है.

उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270, 271 तथा विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

राष्ट्रीय राजधानी के निजामुद्दीन इलाके में मार्च में तबलीग़ी जमात ने एक बड़े धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जो बाद में देश में कोरोनावायरस का केंद्र बनकर उभरा था.

इस सिलसिले में अबतक कुल 915 विदेशी नागरिकों के खिलाफ 47 आरोप पत्र दायर किये जा चुके हैं.

share & View comments