scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशदिल्ली पुलिस ने 38 दिनों में छेड़छाड़ के आरोप में 6,500 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया

दिल्ली पुलिस ने 38 दिनों में छेड़छाड़ के आरोप में 6,500 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) दिल्ली पुलिस के ‘शिष्टाचार दस्ते’ ने 38 दिनों की अवधि में छेड़छाड़ और उत्पीड़न जैसे अपराधों के लिए 6,500 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि यह पहल एक सुरक्षित सार्वजनिक वातावरण को बढ़ावा देने तथा महिलाओं और कमजोर समूहों में विश्वास पैदा करने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ’17 मार्च से 24 अप्रैल के बीच हमने 1,055 प्रवर्तन अभियान चलाए और 6,584 लोगों को हिरासत में लिया।’

पुलिस ने बताया कि इसके अतिरिक्त अभियान के तहत 275 वाहन भी जब्त किये गये।

विशेष रूप से प्रशिक्षित ‘शिष्टाचार दस्ते’ ऐसे अपराधों को रोकने और उन पर प्रतिक्रिया देने के लिए वास्तविक समय में काम करते हैं तथा उत्पीड़न की घटनाओं के प्रति निवारक और तत्काल प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में कार्य करते हैं।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments