scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशदिल्ली पुलिस ने अंतर-राज्यीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ किया, आठ लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने अंतर-राज्यीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ किया, आठ लोग गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश और नौकरी के अवसरों के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में राजस्थान और गुजरात से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान सुनील (24), पुष्पेंद्र कुमार (21), पवन सैनी (28), महाराज सिंह (26), सोलंकी किरण भाई (36), मंदीप कसवान (22), विकास कुमार (36) और लालू प्रसाद (36) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार आठ आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ साइबर अपराध के पांच मामलों की गुत्थी सुलझाई गई। एनसीआरपी पोर्टल पर उनके खिलाफ कुल 72 शिकायतें पाई गईं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘वे तीन तरीकों – ऑनलाइन तरीके से शेयर बाजार में निवेश, घर से काम करने के अवसर और सोशल मीडिया धोखाधड़ी के जरिये लोगों को ठग रहे थे।’’

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments