नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर एक बड़े जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ करने का दावा किया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान आदिल के रूप में हुई है, जो कई साल से दिल्ली में रह रहा था और एक फर्जी पासपोर्ट रैकेट से कथित तौर पर जुड़ा था।
उन्होंने बताया कि आदिल को राजधानी में गिरफ्तार किया गया और उसके पास से कई फर्जी पासपोर्ट बरामद किए गए।
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि आदिल पहले पाकिस्तान और कई अन्य देशों की यात्रा कर चुका है।
उन्होंने बताया कि आदिल के आकाओं और जासूसी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान के लिए मामले की जांच की जा रही है।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
