scorecardresearch
Sunday, 21 September, 2025
होमदेशदिल्ली पुलिस ने सनी साईं गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने सनी साईं गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) सनी साईं गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर गैंगवार की साजिश को नाकाम कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने रविवार को यह दावा किया।

इसने बताया कि ये अपने प्रतिद्वंद्वी समूहों पर हमले की साजिश रच रहे थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान सुखप्रीत उर्फ ​​माफिया (27) और शमशाद अली उर्फ ​​पहलवान (25) के रूप में हुई है।

इसने बताया कि दोनों पहले भी हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती समेत कई मामलों में शामिल रहे हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘एक गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा ने 19 और 20 सितंबर की रात को रघुबीर नगर इलाके में सुखप्रीत तथा शमशाद को गिरफ्तार कर लिया।’

उन्होंने कहा कि दोनों को दो महीने पहले जेल से रिहा किया गया था और वे कथित तौर पर प्रतिद्वंद्वी गिरोहों के खिलाफ हमले की साजिश बना रहे थे।

पुलिस ने बताया कि शमशाद के पास से एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए तथा सुखप्रीत के पास से एक पिस्तौल बरामद की गई।

भाषा

शुभम देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments