scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशअपराधमूसेवाला हत्याकांड मामले में 2 शूटर समेत 3 गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस बोली- मनप्रीत मनु ने चलाई पहली गोली

मूसेवाला हत्याकांड मामले में 2 शूटर समेत 3 गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस बोली- मनप्रीत मनु ने चलाई पहली गोली

पुलिस ने बताया कि प्रियव्रत ने शूटर की एक टीम का नेतृत्व किया और घटना के समय कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के सीधे संपर्क में था. वह हत्या का मुख्य शूटर है और उसने ही कत्ल को अंजाम दिया था.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में दो शूटर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने यह भी कहा कि मनप्रीत मनु नाम के शख्स ने सबसे पहले मूसेवाला को गोली मारी.

एंटी टेरर यूनिट के स्पेशल सीपी प्रमुख एच.जी.एस धालीवाल ने कहा, ‘कोरोला कार में सवार मनप्रीत मनु ने मूसेवाला पर गोलियां चलाईं. घटना के तुरंत बाद मनप्रीत मनु और रूपा वहां से चले गए. प्रियव्रत के नेतृत्व वाला मॉड्यूल भी घटना के बाद मौके से चला गया.’

दिल्ली स्पेशल सेल धालीवाल ने कहा, ‘आरोपियों की पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी प्रियव्रत उर्फ फौजी (26), झज्जर जिले के रहने वाला कशिश (24) और पंजाब के बठिंडा का निवासी केशव कुमार (29) के तौर पर हुई है. इनसे बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान बरामद हुआ है.’

धालीवाल ने आगे कहा, ‘हमने 6 शूटरों की पहचान की है. इसमें 2 मोड्यूल शामिल थे जिनका सीधा संपर्क गोल्डी बराड़ से है. मनप्रीत मन्नू ने सिद्धू मूसेवाला पर पहले गोली चलाई और बाद में 6 लोगों ने इन पर गोली चलाई.

धालीवाल ने आगे कहा, घटना से पहले उनके  (मनप्रीत मन्नू और प्रियव्रत) पास फोन आया क्योंकि उन्हें (गोल्डी बराड़) रेकी से सूचना मिली थी कि सिद्धू मूसेवाला बिना पर्याप्त सुरक्षा के घूम रहे हैं. शूटिंग के बाद, उन्होंने फिर से फोन किया और कहा काम हो गया है. इस हत्या में एके सीरीज की राइफलों का इस्तेमाल किया गया.

शूटर्स ने पंजाब पुलिस की यूनिफॉर्म भी खरीदी थी लेकिन पुलिस वालों का नाम न होने के कारण वो यूनिफॉर्म को पहन नहीं पाए. उन्होंने छह यूनिफॉर्म खरीदी थी.


यह भी पढ़ें: मूसेवाला हत्याकांड: संदिग्ध जाधव ने पुलिस से कहा- हत्या के दिन गुजरात में था


प्रियव्रत पहले भी हो चुका है गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि प्रियव्रत ने शूटर की एक टीम का नेतृत्व किया और घटना के समय कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के सीधे संपर्क में था.

दिल्ली पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि चारों एक बोलेरो कार में यात्रा कर रहे थे जिसे कशिश चला रहा था. जबकि दूसरी कार कोरोला जिसे जगरूप रूपा चला रहा था उसमें अंकित सिरसा, दीपक और निशानेबाजों के इस एक मॉड्यूल के प्रमुख प्रियव्रत मौजूद थे.

स्पेशल सीपी ने कहा, ‘इनके पास से अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर के साथ 8 हाई एक्सप्लोसिव ग्रेनेड मिले हैं. यह ग्रेनेड लॉन्चर AK-47 पर भी लगाया जा सकता है. 9 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर एक असॉल्ट राइफल 20 राउंड के साथ मिला है. इसके अतिरिक्त 3 पिस्तौल और 36 राऊंड गोला बारूद मिले हैं.’

ये सभी गरिफ्तारियां गुजरात के कच्छ में 19 जून को हुई है.

बराड़ ने प्रसिद्ध गायक एवं कांग्रेस नेता की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

घटना से पहले एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में प्रियव्रत को देखा जा सकता है. पुलिस ने कहा कि वह पहले हत्या के दो मामलों में शामिल रहा है और 2015 में सोनीपत में एक मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था और वह 2021 में सोनीपत में हुई हत्या के एक अन्य मामले में भी वांछित था.

पुलिस ने कहा कि कशिश भी एक शूटर है और सीसीटीवी फुटेज में उसे भी देखा गया था. वह हरियाणा के झज्जर में 2021 में की गई हत्या के एक मामले में वांछित है.

पुलिस ने बताया कि कुमार उनका मददगार था और गोलीबारी के फौरन बाद शूटर को एक ऑल्टो कार में ले गया था. पुलिस ने कहा कि वह घटना वाले दिन मानसा तक शूटर के साथ रहा. उन्होंने कहा कि वह 2020 में बठिंडा में हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और उसके पंजाब में जबरन वसूली के अन्य मामलों में शामिल होने का शक है.

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोलाबारूद मिला है.

सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.


यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई को 22 जून तक पंजाब पुलिस हिरासत में भेजा गया


 

share & View comments