scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशअपराधसिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई को 22 जून तक पंजाब पुलिस हिरासत में भेजा गया

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई को 22 जून तक पंजाब पुलिस हिरासत में भेजा गया

महाराष्ट्र के गृह विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बिश्नोई गैंग ने सलमान और उनके पिता सलीम को धमकी देने का कारण अपनी ताकत दिखाने के लिए माहौल बनाना था.

Text Size:

नई दिल्ली: बुधवार को पंजाब पुलिस को सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड के सिलसिले में मानसा अदालत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की 7 दिन की रिमांड में भेज दिया गया है.

लॉरेंस बिश्नोई की ओर से पेश हुए वकील विशाल चोपड़ा ने पंजाब पुलिस की अर्जी का विरोध किया और कहा कि सुरक्षा को खतरा है। ऐसी आशंका है कि ट्रांजिट रिमांड दिए जाने पर लॉरेंस बिश्नोई की ‘हत्या’ की जा सकती है.

पंजाब पुलिस दिल्ली से कड़ी सुरक्षा के साथ ‘गैंगस्टर’ लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बुधवार तड़के पंजाब पहुंची, जहां उससे गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के सिलसिले में पूछताछ की जाएगी.

उन्होंने बताया कि बाद में उसे चंडीगढ़ के समीप खरड़ में अपराध जांच एजेंसी के कार्यालय में पूछताछ के लिए ले जाया गया.

इससे एक दिन पहले मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत ने पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस को बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड दी थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पंजाब पुलिस ने मामले में लॉरेंस बिश्नोई को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करने के बाद उसे अदालत के समक्ष पेश किया था, जिसके बाद अदालत ने आदेश पारित किया.

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से बुधवार तड़के मानसा लाने के बाद बिश्नाई को जिला सिविल अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद एक अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां उसे सात दिन की पंजाब पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया.

दिल्ली से मानसा और मानसा से खरड़ तक बिश्नोई को पंजाब पुलिस की कड़ी सुरक्षा में बुलेट प्रूफ गाड़ी में लाया गया.

सूत्रों ने बताया कि मूसेवाला हत्याकांड में बनाया गया विशेष जांच दल विस्तार से उससे पूछताछ करेगा.

मंगलवार शाम को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बिश्नोई को गायक की हत्या के मामले में आरोपी और साजिशकर्ता नामजद किया गया है. इसमें कहा गया है कि उसे हत्या के पीछे के षड़यंत्र और उद्देश्य का पता लगाने के लिए पूछताछ के वास्ते पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.

पंजाब पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक प्रमोद बान ने मंगलवार को कहा था कि मूसेवाला के हत्या मामले की जांच कर रही एसआईटी प्रगति कर रही है.

पंजाब पुलिस ने मंगलवार को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया था जो कनाडा में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के इशारों पर काम कर रहे थे.

बयान के अनुसार, पंजाब में भगवंत मान सरकार कनाडा से बराड़ को प्रत्यर्पित करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. बराड़ ने सबसे पहले इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

गौरतलब है कि गायक मूसेवाला की पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इससे पहले, पंजाब पुलिस ने कहा था कि मूसेवाला की हत्या एक अंतर-गिरोह प्रतिद्वंद्विता का मामला है और इसमें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह शामिल था.


यह भी पढ़ें : शरद पवार नहीं बनेंगे राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष का चेहरा- येचुरी बोले, ममता बनर्जी भी मिलने पहुंची


सलमान खान को धमकी

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी भरे पत्र मामले की जांच तेज होने के साथ ही महाराष्ट्र के गृह विभाग को अब पता चला है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने बड़े कारोबारियों और अभिनेताओं से रंगदारी वसूलने के लिए चिट्ठी भेजी थी.

पंजाबी गायक सिद्धू मूस वाला की मौत के कुछ ही दिनों बाद, सलमान और उनके पिता को जान से मारने की धमकी मिली. पिता सलीम खान की सुरक्षा टीम को पत्र उनके मुंबई स्थित घर के बाहर बांद्रा बैंडस्टैंड के पास मिला.

महाराष्ट्र के गृह विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बिश्नोई गैंग ने सलमान और उनके पिता सलीम को धमकी देने का कारण अपनी ताकत दिखाने के लिए माहौल बनाना था.

उन्होंने कहा, ‘यह गिरोह बड़े कारोबारियों और अभिनेताओं से रंगदारी वसूलने की तैयारी कर रहा था.


यह भी पढ़ें: तीसरे दिन राहुल गांधी से लगातार पूछताछ करेगी ED, बघेल की धमकी- मोदी सरकार को बहुत महंगा पड़ेगा


share & View comments