नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और राउज एवेन्यू अदालत बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने आपसी समन्वय मजबूत करने और प्रमुख जन समस्यओं के समाधान के लिए यहां एक बैठक आयोजित की। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (मध्य रेंज) मधुर वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में कानून-व्यवस्था, पार्किंग, अतिक्रमण और अदालत परिसर के आसपास बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।
अधिकारी ने बताया कि राउज एवेन्यू अदालत परिसर में आयोजित बैठक में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और बार एसोसिएशन के प्रमुख सदस्यों ने हिस्सा लिया।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वलसन ने कहा, ‘‘बैठक का उद्देश्य आपसी समझ बनाना और पार्किंग तथा अतिक्रमण के मुद्दों को हल करने के लिए एक रचनात्मक कार्य योजना तैयार करना था, जो लंबे समय से अदालत के सुचारू कामकाज को प्रभावित कर रहे हैं।’’
दिल्ली पुलिस ने कहा कि बैठक से दोनों पक्षों के बीच खुली बातचीत और विचारों का सार्थक आदान-प्रदान संभव हुआ।
डीसीपी ने बताया कि बैठक में अनधिकृत पार्किंग, सड़क किनारे अवैध दुकानें और अदालत परिसर के द्वार पर भीड़भाड़ जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
अधिकारी ने बताया कि मासिक बैठक आयोजित करने, प्रभावी संवाद बनाए रखने और न्यायालय परिसर के आसपास प्रशासनिक और सुरक्षा चुनौतियों के समाधान में तेजी लाने पर सहमति बनी।
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.