scorecardresearch
Tuesday, 23 December, 2025
होमदेशदिल्ली: बेतरतीब ढंग से गाड़ी चलाने के एक मामले में एक व्यक्ति को पीटने के आरोप में एक गिरफ्तार

दिल्ली: बेतरतीब ढंग से गाड़ी चलाने के एक मामले में एक व्यक्ति को पीटने के आरोप में एक गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) दक्षिण दिल्ली के आंबेडकर नगर इलाके में सड़क पर बेतरतीब ढंग से गाड़ी चलाने के एक मामले में 36 वर्षीय एक व्यक्ति को पीटने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 25 जून को पुलिस को सूचना मिली थी कि एमबी रोड पर झगड़ा हुआ। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस की जांच में सामने आया कि गुरुग्राम के निवासी अरुण कुमार और मदनगीर के रहने वाले दीपक (29) के वाहन आपस में टकरा गए थे जिसके बाद दोनों चालकों के बीच झगड़ा हुआ।

पुलिस ने कहा कि दीपक ने अपने दो तीन साथियों के साथ कुमार को पीटा। कुमार के बयान के आधार पर आंबेडकर नगर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि एक आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments