scorecardresearch
Sunday, 24 August, 2025
होमदेशदिल्ली : डाबड़ी में लापता महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद

दिल्ली : डाबड़ी में लापता महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डाबड़ी इलाके में 22 वर्षीय लापता महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मृत महिला की पहचान 40 फुटा रोड निवासी रूपा के रूप में हुई है।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला 21 अगस्त की रात करीब साढ़े 10 बजे घर से निकली थी और उस समय किसी से फोन पर बात कर रही थी।’’

स्थानीय लोगों ने शनिवार को इलाके में एक क्षत-विक्षत शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

अधिकारी के मुताबिक, प्राथमिक जांच में पता चला कि रूपा पहले घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी, लेकिन पिछले तीन महीनों से बेरोजगार थी। उन्होंने बताया कि रूपा की मां ने बेटी के 21 अगस्त की रात से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

अधिकारी के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।

पुलिस ने बताया कि रूपा के अंतिम पलों की गतिविधियों का पता लगाने और यह जानने के लिए कि लापता होने से पहले वह फोन पर किससे बात कर रही थी, इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

भाषा राखी पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments