scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशदिल्ली मेट्रो की 'येलो लाइन' पर 169 दिन बाद बहाल हुई सेवाएं

दिल्ली मेट्रो की ‘येलो लाइन’ पर 169 दिन बाद बहाल हुई सेवाएं

डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि इसके तहत, ‘येलो लाइन’ या ‘लाइन 2’ और ‘रैपिड मेट्रो’ की सेवाएं कुछ सीमित घंटों के लिए बहाल की गई हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी के कारण पांच महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद दिल्ली मेट्रो ने सोमवार को ‘येलो लाइन’ पर अपनी सीमित सेवाएं बहाल कीं.

‘येलो लाइन’ दिल्ली के समयपुर बादली को गुडगांव के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है.

गृह मंत्रालय ने हाल ही में देश में चरणबद्ध तरीके से मेट्रो सेवाएं बहाल करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे जिसके बाद दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने कहा था कि वह सात से 12 सितंबर के बीच तीन चरणों में सेवाएं बहाल करेगा.

डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि इसके तहत, ‘येलो लाइन’ या ‘लाइन 2’ और ‘रैपिड मेट्रो’ की सेवाएं कुछ सीमित घंटों के लिए बहाल की गई हैं.

अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में मेट्रो सुबह के वक्त चार घंटे, 7 बजे से 11 बजे तक और शाम को चार घंटे 4 से 8 बजे तक चलेगी.

कोविड-19 महामारी के कारण एनसीआर में मेट्रो सेवाएं 22 मार्च से बंद थीं. डीएमआरसी ने लोगों से अति-आवश्यक होने पर ही मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की है.


यह भी पढ़ें: कफील खान ने कहा- अगर वह ‘डॉ. कफील मिश्रा’ होते तो भी यही काम करते


 

share & View comments