scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेश‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए दिल्ली मेट्रो ने शुरू की नई ट्रेन

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने के लिए दिल्ली मेट्रो ने शुरू की नई ट्रेन

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर, भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए, दिल्ली मेट्रो ने मंगलवार को विशेष रूप से सजाई गई एक ट्रेन की शुरुआत की।

अधिकारियों ने कहा कि आठ डिब्बों वाली विशेष ट्रेन के बाहरी हिस्से को ‘आत्मनिर्भर भारत’ की भावना को प्रदर्शित करने लिए, पिछले 75 साल में अर्जित की गई भारत के लोगों की उपलब्धियों और संस्कृति से जुड़े चित्रों और नारों से सजाया गया है। ट्रेन के डिब्बों के बाहरी भाग पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ लिखे पैनल लगाए गए हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में, ब्लू लाइन पर यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर विशेष ट्रेन का लांच किया गया। लांच किए जाने के तुरंत बाद ही ट्रेन को यात्रियों के लिए शुरू कर दिया गया।

भाषा यश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments