नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में बारिश के कारण फिसलने के बाद बिजली के खंभे से करंट की चपेट में आए एक मैकेनिक की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि रविवार रात करीब नौ बजकर 40 मिनट पर एक व्यक्ति ने पुलिस को केसर टी-प्वाइंट के पास बिजली का करंट लगने की सूचना फोन के माध्यम से दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान पता लगा कि इलाके से गुजरते समय बारिश के कारण कीचड़ भरी जमीन में पवन यादव (40) फिसल गए और उनका हाथ बिजली के खंभे से जा लगा, जिससे वह बिजली के करंट की चपेट में आ गए।
अधिकारी ने बताया कि बसईदारापुर निवासी यादव को बेहोशी की हालत में तुरंत एबीजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बतया कि उनके परिजन को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों के अनुसार, यादव दोपहिया वाहन मैकेनिक के रूप में काम करते थे और वह बसईदारापुर में अपने परिवार के साथ रहते थे।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.