scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशदिल्ली MCD मेयर शैली ओबेरॉय ने 'नॉन परफॉर्मिंग' कर्मचारियों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया

दिल्ली MCD मेयर शैली ओबेरॉय ने ‘नॉन परफॉर्मिंग’ कर्मचारियों की लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया

मेयर ने यह कदम स्थानीय पार्षदों की ओर से उनके क्षेत्रों में साफ-सफाई के अभाव, शिक्षण कर्मचारियों की कमी और पार्कों के खराब रखरखाव के बारे में कई शिकायतें मिलने के बाद उठाया है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली की एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय ने सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे ऐसे “कर्मचारियों की सूची” तैयार करें जो जनता के प्रति अपने कर्तव्यों को “जानबूझकर पूरा नहीं कर रहे हैं’’. मेयर कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी.

मेयर ने यह कदम स्थानीय पार्षदों की ओर से उनके क्षेत्रों में साफ-सफाई के अभाव, शिक्षण कर्मचारियों की कमी और पार्कों के खराब रखरखाव के बारे में कई शिकायतें मिलने के बाद उठाया है. शैली ओबेरॉय ने बुधवार को नजफगढ़ जोन के पार्षदों के साथ बैठक कर सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा की और निर्देश जारी किया.

इस बैठक में डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल भी मौजूद थे. बैठक के दौरान, स्थानीय पार्षदों ने क्षेत्र में स्वच्छता, प्राथमिक विद्यालयों और पार्कों की स्थिति के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की.

कार्यालय द्वारा जारी बयान में ओबेरॉय के हवाले से कहा गया है कि जवाबदेही और प्रदर्शन में सुधार के लिए ऐसे कर्मचारियों की एक सूची तैयार की जा रही है और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बयान में कहा गया है कि महापौर ने क्षेत्राधिकारियों को “उन कर्मचारियों की एक सूची तैयार करने का निर्देश दिया है, जो जानबूझकर जनता के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा नहीं करते हैं.”


यह भी पढ़ें: 2008 के जयपुर धमाकों में बरी हुए लोगों के परिवार ने कहा- 15 साल बाद यह रमज़ान रोशनी लेकर आया है


share & View comments