नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स वायरस का पहला केस मिला है. पश्चिमी दिल्ली में रहने वाले 32 वर्षीय व्यक्ति को मंकीपॉक्स पॉजिटिव पाया गया है. 32 वर्षीय व्यक्ति की मंकीपॉक्स के मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है.
Man from Delhi without any history of foreign travel tests positive for Monkeypox virus: Official sources
— Press Trust of India (@PTI_News) July 24, 2022
इस केस के आने के बाद भारत में मंकीपॉक्स के अब कुल चार मामले हो गए हैं.
वैश्विक मंकीपॉक्स का प्रकोप अंतरराष्ट्रीय चिंता
मंकीपॉक्स वायरस को लेकर डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने कहा था कि मैंने तय किया है कि वैश्विक मंकीपॉक्स का प्रकोप अंतरराष्ट्रीय चिंता के मद्देनजर एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल बन गया है.
घेब्रेयसस ने उल्लेख किया था कि 47 देशों से 3,040 मंकीपॉक्स के मामले सामने आए थे और अब तक 75 देशों और क्षेत्रों से 16,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस वायरस से पांच लोगों की मौत हुई है.
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा था कि ‘मंकीपॉक्स के प्रकोप के मद्देनजर, मैंने इस सप्ताह के गुरुवार को नवीनतम आंकड़ों की समीक्षा करने और मुझे उसके मुताबिक सलाह देने के लिए समिति का पुनर्गठन किया. मैं सबूतों और मुद्दों पर सावधानीपूर्वक विचार करने के लिए समिति को धन्यवाद देता हूं.’
यह भी पढ़ें : मंकीपॉक्स के 75 देशों में 16 हजार से अधिक मामले, WHO ने वैश्विक स्वास्थ्य इमरजेंसी घोषित किया