scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशदिल्ली: सशस्त्र लूट के मामले में वांछित व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली: सशस्त्र लूट के मामले में वांछित व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने सशस्त्र लूट के एक मामले में वांछित 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जो पिछले पांच महीने से फरार था। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू सीलमपुर निवासी अरबाज के रूप में हुई है और वह इस साल फरवरी में कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज लूटपाट के एक मामले में वांछित था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘घटना के बाद से वह फरार था। 22 फरवरी की रात न्यू उस्मानपुर के रहने वाले शिकायतकर्ता राजू कमला मार्केट से ऑटोरिक्शा में घर लौट रहा था। उसके साथ लूटपाट की यह घटना उसी दौरान शांतिवन रेड लाइट के पास हुई।’’

उन्होंने बताया, ‘‘रात करीब साढ़े नौ बजे बजे, चालक ने शौच जाने की बात कहकर वाहन रोका, जिसके बाद ऑटो में सवार दो अन्य लोगों ने राजू को ब्लेड से धमकाकर उसका मोबाइल फोन, 10,000 रुपये नकद और अन्य सामान लूट लिया।’

पुलिस ने बताया कि अमन और रहीम नामक दो आरोपियों को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अरबाज भागने में सफल रहा और तब से वह फरार था।

पुलिस ने कहा कि फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई और अरबाज की गतिविधियों तथा संभावित ठिकानों की जांच की गई।

पुलिस ने बताया कि टीम ने निगरानी के बाद सीलमपुर में जीरो पुस्ता रोड के पास छापा मारा और अरबाज को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान अरबाज ने लूटपाट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वह बार-बार अपना स्थान बदल रहा था। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा योगेश अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments