scorecardresearch
Sunday, 2 November, 2025
होमदेशदिल्ली : गोविंदपुरी में झगड़े के दौरान एक व्यक्ति को गोली मारी गई, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली : गोविंदपुरी में झगड़े के दौरान एक व्यक्ति को गोली मारी गई, आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में देर रात दो व्यक्तियों के बीच झगड़े में एक ने कथित तौर पर गोली चला दी जिसमें एक व्यक्ति और एक राहगीर घायल हो गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी अब्दुल कादिर उर्फ ​​लल्ला (40) को शहर से भागने की कोशिश करते समय गिरफ्तार कर लिया गया। मामले के सिलसिले में पूछताछ के लिए एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि उसे रविवार रात करीब एक बजे कॉल कर एक महिला ने बताया कि उसके रिश्तेदार राजकुमार को संत निरंकारी स्कूल के पास गोली मार दी गई है और उसे पास के अस्पताल ले जाया जा रहा है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) हेमंत तिवारी ने एक बयान में कहा, ‘‘पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पता चला कि जब कादिर वहां पहुंचा तो राजकुमार जागरण चौकी (रात्रि प्रार्थना सभा) के पीछे बैठा था। दोनों के बीच तीखी बहस हुई, जिसके दौरान कादिर ने कथित तौर पर एक बंदूक निकाली और तीन राउंड गोलियां चलाईं, जो राजकुमार के पैर, पेट और हाथ में लगीं।’’

तिवारी ने बताया कि एक गोली पास खड़े अमन जोशी के हाथ को छूती हुई निकल गई। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

डीसीपी ने बताया कि हमने कादिर को उस समय पकड़ा जब वह दिल्ली से भागने का प्रयास कर रहा था। मौके से एक खोखा और खून से सने कपड़े बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि दोनों घायल खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज जारी है।

उसने बताया कि कादिर को हाल ही में 2013 के एक हत्या के मामले में जमानत पर रिहा किया गया था। वह पहले भी हत्या और हमले से संबंधित सात आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है।

भाषा शुभम शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments