scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेशजनता दरबार में कारतूस लेकर अरविंद केजरीवाल से मिलने आया शख्स गिरफ्तार

जनता दरबार में कारतूस लेकर अरविंद केजरीवाल से मिलने आया शख्स गिरफ्तार

आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पिछले हफ्ते ही एक व्यक्ति ने मिर्च पाउडर फेंक दिया था.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर उनसे मिलने आए एक शख्स की जांच में उसके पास एक कारतूस मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मोहम्मद इमरान नाम के इस शख्स को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर जनता दरबार कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था. वो यहां वक्फ बोर्ड के सदस्यों के साथ वेतन बढ़ोतरी संबंधी मामले में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा था. 39 साल का इमरान दिल्ली के सीलमपुर इलाके का रहने वाला है.

39 वर्षीय इमरान ने पूछताछ में बताया कि उसने मस्जिद के दान में कारतूस मिले थे जिसे उसने अपने पर्स (वॉलेट) में रख लिया था मगर वो उसे बाद में वहां से निकालना भूल गया.

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह एक शख्स ने दिल्ली सचिवालय में अरविंद केजरीवाल पर मिर्च पाउडर फेंक दिया था. इसके बाद से पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द सतर्कता बढ़ा दी है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

हालांकि सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि अगर वह उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते तो प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. दिल्ली विधानसभा के एकदिवसीय विशेष सत्र में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा 20 नवंबर के हमले के लिए जिम्मेदार है क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में उनकी सरकार द्वारा किये गये ‘अच्छे काम’ से वह ‘परेशान’ है.

share & View comments