scorecardresearch
Monday, 25 August, 2025
होमदेशदिल्ली: बहन से वीडियो कॉल पर बात करते हुए यमुना पुल से कूदा व्यक्ति, तलाश जारी

दिल्ली: बहन से वीडियो कॉल पर बात करते हुए यमुना पुल से कूदा व्यक्ति, तलाश जारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में एक व्यक्ति ने अपनी बहन से वीडियो कॉल में बात करते हुए एक पुल से यमुना नदी में कथित तौर पर छलांग लगा दी। यहां एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजकर 20 मिनट पर रितिक (21) ने अपनी बहन से विवाद के बाद यमुना पुल से छलांग लगा दी।

पुलिस ने बताया कि रितिक की बहन सुमन द्वारा सनलाइट कॉलोनी थाने में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर सूचना दी गयी, जिसमें बताया गया कि उसके भाई ने उसके साथ वीडियो कॉल में बात करते हुए नदी में छलांग लगा दी।

पुलिस की एक टीम और एक पीसीआर वैन मौके पर पहुंची, जहां उन्हें पुल पर एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन पड़े मिले। करोल बाग में रहने वाली और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही सुमन भी मौके पर पहुंची, जिसने घटनाक्रम बताया।

पुलिस के मुताबिक, रितिक पिछले कुछ महीनों से नौकरी की तलाश में अपनी बहन के साथ रह रहा था और अपनी प्रेमिका से अनबन के बाद से वह उदास था। यह सब उसकी बहन ने पुलिस को बताया।

अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), अग्निशमन विभाग के साथ ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की एक टीम को तुरंत बुलाया गया। एनडीआरएफ की एक मोटरबोट टीम ने उसके कूदने के 20 मिनट के भीतर खोज अभियान शुरू कर दिया।

बचाव अभियान पूरी रात और सोमवार सुबह भी जारी रहा, लेकिन फिलहाल उसका पता नहीं लग पाया है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments