नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में ट्रक चालक को बंधक बनाकर उससे लूटपाट करने के आरोप में 36 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान लेखराज के रूप में हुई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लूटी गई खेप में मक्के से भरी 55 बोरियां, डिलीवरी बिल बरामद किए जाने के साथ ही एक ई-रिक्शा भी जब्त किया गया तथा आरोपी के चार साथी अब भी फरार हैं।
पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ट्रक चालक प्रमोद कुमार मक्का लेकर सोनीपत से दिल्ली जा रहा था और 15 अक्टूबर को नंगली पूना अंडरपास के पास उसने अपना ट्रक रोक दिया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘वहां एक ई-रिक्शा चालक और यात्रियों के बीच बहस हो रही थी तभी कुमार ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो ई-रिक्शा चालक और उसके साथियों को लगा कि ट्रक चालक इसमें शामिल है। उन्होंने ट्रक चालक पर पथराव किया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया तथा बाद में पैसे की मांग की।’’
पुलिस ने बताया कि इसके बाद हमलावरों द्वारा शिकायतकर्ता और उसके ट्रक को जबरन कादीपुर की ओर ले जाया गया जहां कई अन्य लोग भी उनके साथ आ गए।
अधिकारी के अनुसार, गिरोह द्वारा उसे एक ई-रिक्शा में बंधक बनाए जाने के बाद ट्रक से मक्के के लगभग 80 बोरे, वाहन के औजार और ट्रक का एक अतिरिक्त टायर लूट लिया तथा फिर पुस्ता रोड पर एक जंगली इलाके के पास उसे छोड़ दिया।
कुमार किसी तरह बचकर भाग निकला और उसने पुलिस को घटना की सूचना दी।
उन्होंने कहा, ‘‘सीसीटीवी फुटेज खंगालने और तकनीकी जानकारी के आधार पर एक टीम ने लेखराज को गिरफ्तार कर लिया तथा चोरी की गई मक्का की बोरियों समेत अपराध में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा बरामद कर लिया।’’
पुलिस ने बताया कि शेष आरोपियों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा यासिर नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
