scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशदिल्ली के उपराज्यपाल ने पेड़ों के उखड़ने पर संज्ञान लिया, त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया

दिल्ली के उपराज्यपाल ने पेड़ों के उखड़ने पर संज्ञान लिया, त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंगलवार को पेड़ों के रख-रखाव को लेकर हर दिल्लीवासी की चिंता को साझा करते हुए कहा कि सरकार ने तूफान के बाद पेड़ों के उखड़ने को गंभीरता से लिया है और इस मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।

राष्ट्रीय राजधानी में कल तेज हवाओं के कारण कई पेड़ उखड़ गए जिससे सड़कों पर यातायात में काफी परेशानी हुई है। उपराज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘‘मैं भी पेड़ों के रखरखाव और संरक्षण को लेकर दिल्ली के प्रत्येक निवासी की तरह चिंतित हूं और तूफान में उनके उखड़ने और टूटने से यातायात बाधित हो जाता है।’’

उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमने मामले को गंभीरता से लिया है और जल्द से जल्द इसका समाधान करेंगे।’’ सोमवार को सक्सेना ने कुछ ऐसे स्थानों का दौरा किया जहां पेड़ उखड़ गए थे।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘शाम के तूफान के बाद कई स्थानों पर उखड़े पेड़, गिरी हुई शाखाएं और जलजमाव से व्यथित हूं। कुछ स्थानों का दौरा किया। अधिकारियों को निर्देश दिया कि मलबे को हटाने और सड़कों को तुरंत साफ करने के लिए तत्काल कदम उठाएं ताकि लोगों की असुविधा को कम किया जा सके।’’

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार की शाम 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी आई और भारी बारिश हुई जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। आंधी की वजह से कई पेड़ उखड़ गए, सड़क और हवाई यातायात बाधित हो गया और प्रतिष्ठित जामा मस्जिद सहित इमारतों और वाहनों को नुकसान पहुंचा।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments