scorecardresearch
Thursday, 25 September, 2025
होमदेशदिल्ली के उपराज्यपाल ने एसीबी के शीर्ष अधिकारियों में फेरबदल किया

दिल्ली के उपराज्यपाल ने एसीबी के शीर्ष अधिकारियों में फेरबदल किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली सरकार के अधिकारियों तथा वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह के विरूद्ध भ्रष्टाचार समेत संवेदनशील मामलों की जांच कर रही भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) में फेरबदल का आदेश दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली सरकार के गृहविभाग द्वारा मंगलवार को जारी किये गये स्थानांतरण आदेश में कहा गया है कि 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी मधुर वर्मा एसीबी की अगुवाई करेंगे, वह विशेष पुलिस आयुक्त एस के गौतम की जगह लेंगे।

विभाग ने कहा कि उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस में तैनात आईपीएस अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादले का आदेश दिया है। वर्मा नये पदस्थापन से पहले अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सशस्त्र बल) थे।

आदेशानुसार 1989 के आईपीएस अधिकारी गौतम नये पदस्थापन के लिए दिल्ली पुलिस के मुख्यालय में रिपोर्ट करेंगे।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments