scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशदिल्ली: उपराज्यपाल ने द्वारका स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में 918 पदों को मंजूरी दी

दिल्ली: उपराज्यपाल ने द्वारका स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में 918 पदों को मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने द्वारका स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल में 918 पदों के सृजन के अलावा डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर मेडिकल कॉलेज में 76 अस्थायी पदों को स्थायी पदों में बदलने की मंजूरी दे दी है।

एक बयान के मुताबिक, इंदिरा गांधी अस्पताल में शिक्षण संकाय के 144, जूनियर रेसिडेंट के 44, नर्सिंग स्टाफ के 369, प्रशासनिक कर्मचारियों के 58 और सहायक स्टाफ (तकनीशियन, सहायक, नर्सिंग अर्दली, सुरक्षा पर्यवेक्षक और सुरक्षा गार्ड) के 273 नए पद सृजित किए जाएंगे।

बयान के अनुसार, अस्पताल विभिन्न कारणों से कर्मचारियों की कमी का सामना कर रहा था और इस फैसले से नियमित सरकारी पदों पर नियुक्तियों में ढिलाई की प्रवृत्ति खत्म की जा सकेगी।

भाषा पारुल सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments