scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशदिल्ली के LG ने बर्खास्त बस मार्शलों को प्रदूषण कम करने संबंधी ड्यूटी पर तैनात करने का दिया निर्देश

दिल्ली के LG ने बर्खास्त बस मार्शलों को प्रदूषण कम करने संबंधी ड्यूटी पर तैनात करने का दिया निर्देश

राज निवास के एक अधिकारी ने बताया कि उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री को सलाह दी है कि वे चार महीने की रोजगार अवधि के बाद उनके भविष्य के नियोजन के लिए उचित प्रक्रिया के आधार पर एक ठोस योजना लेकर आएं.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बस मार्शल के पद से अक्टूबर 2023 में बर्खास्त किए गए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के आदेश के बाद चार महीने के लिए प्रदूषण कम करने से संबंधित ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा.

अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि उनकी तैनाती की अवधि एक नवंबर से शुरू होगी.

राज निवास के एक अधिकारी ने बताया कि उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री को सलाह दी है कि वे चार महीने की रोजगार अवधि के बाद उनके भविष्य के नियोजन के लिए उचित प्रक्रिया के आधार पर एक ठोस योजना लेकर आएं. उपराज्यपाल दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं.

उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों के नियमित रोजगार के लिए दिल्ली सरकार द्वारा तैयार की जाने वाली इस योजना में उनकी तैनाती, बजटीय प्रावधान, वित्तीय मंजूरी, पद सृजन और आरक्षण मानदंडों का विवरण शामिल होगा.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: DTC की बसों में क्या कैमरे और पैनिक बटन ले सकते हैं मार्शलों की जगह? क्या कह रहे हैं यात्री


 

share & View comments