scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशदिल्ली के उप-राज्यपाल ने नीट और जेईई की परीक्षाएं आयोजित करने की अनुमति दी

दिल्ली के उप-राज्यपाल ने नीट और जेईई की परीक्षाएं आयोजित करने की अनुमति दी

दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि यहां जेईई और नीट की परीक्षाएं आयोजित करने का प्रस्ताव दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की पिछली बैठक में रखा गया था. इस बैठक में उप राज्यपाल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिस्सा लिया था.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार की आपत्ति के बावजूद यहां जेईई और नीट की परीक्षाएं आयोजित करने की अनुमति दे दी है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि यहां जेईई और नीट की परीक्षाएं आयोजित करने का प्रस्ताव दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की पिछली बैठक में रखा गया था. इस बैठक में उप राज्यपाल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिस्सा लिया था.

सूत्रों ने कहा, ‘दिल्ली सरकार ने शनिवार को उप राज्यपाल को भेजी अपनी फाइल में विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षाएं नहीं कराने की सिफारिश की. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी महामारी के मद्देनजर जेईई और नीट की परीक्षाएं नहीं कराने का निर्णय लिया था. लेकिन उप-राज्यपाल ने ये परीक्षाएं आयोजित करने की इजाजत देते हुए फाईल लौटा दी.’

share & View comments