scorecardresearch
Wednesday, 3 September, 2025
होमदेशदिल्ली: कालकाजी मंदिर के सेवादार की पीट-पीटकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली: कालकाजी मंदिर के सेवादार की पीट-पीटकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालकाजी मंदिर में 35 वर्षीय एक सेवादार की कुछ लोगों के साथ झगड़े के बाद कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष को मंदिर में हुए विवाद के बारे में सूचना दी गई।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के मूल निवासी और यहां दक्षिणपुरी में रह रहे अतुल पांडे (30) को स्थानीय लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया जबकि दो अन्य आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार किए गए दो अन्य लोगों की पहचान तुगलकाबाद निवासी मोहन उर्फ ​​भूरा (19) और कुलदीप बिधूड़ी (20) के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि मोहन और कुलदीप चचेरे भाई हैं।

पुलिस ने कहा कि मंदिर में दर्शन करने आए आरोपियों ने उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी सेवादार योगेंद्र सिंह से ‘चुन्नीप्रसाद’ (चुनरी और प्रसाद) मांगा, जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्वी) हेमंत तिवारी ने बताया कि विवाद ने तब हिंसक रूप ले लिया जब समूह ने सिंह पर घूंसे बरसाए और लाठियों से उनकी पिटाई की।

अधिकारियों के अनुसार, सिंह पिछले 14-15 वर्षों से कालकाजी मंदिर में सेवा कर रहे थे। उन्हें एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि घटना की सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग सार्वजनिक रूप से सिंह पर लाठियों से बेरहमी से हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कालकाजी मंदिर के महासचिव सिद्धार्थ भारद्वाज ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “घटना रात करीब नौ बजे हुई। यह वाकई दिल दहला देने वाली है। मंदिर समिति और पुजारी समुदाय न्याय की मांग करते हैं और चाहते हैं कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो।”

उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि आरोपी लोग उपद्रव मचा रहे थे और मंदिर के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। उन्होंने प्रसाद भी मांगा था, जो योगेंद्र नहीं दे सके क्योंकि वह खत्म हो चुका था।

भारद्वाज ने कहा, “योगेंद्र ने उन्हें नियमों का पालन करने के लिए कहा होगा, जिससे वे नाराज हो गए और इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया। यहां के सेवादार पीढ़ियों से मंदिर में सेवा करते आ रहे हैं और श्रद्धालुओं को रक्षा सूत्र बांधते हैं।”

उन्होंने कहा, “उनका परिवार सदमे में है और हम भी। इस क्रूर हमले ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि मंदिर सेवादारों के खिलाफ ऐसा अपराध दोबारा न हो।”

घटना को याद करते हुए मंदिर के एक अन्य सेवादार राजू ने कहा, “वह अपनी धर्मशाला में बैठे थे, तभी 10 से 15 लोगों ने उन्हें बाहर खींच लिया और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। वह पिछले 10 से 15 वर्षों से यहां सेवा कर रहे थे। मंदिर में चढ़ाया गया सारा प्रसाद भक्तों में बांट दिया जाता है। जब इन लोगों ने उनसे प्रसाद मांगा, तो कुछ भी नहीं बचा था, इसलिए उन्हें मना करना पड़ा।”

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि हमलावरों ने इस बात का फायदा उठाया कि दूसरे सेवादार अंदर पूजा करने गए थे। राजू ने दावा किया, “उसे अकेला पाकर, वे उन पर टूट पड़े और पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी।”

इस बीच, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कानून-व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा, “कालकाजी मंदिर के अंदर सेवादार की निर्मम हत्या करने से पहले इन बदमाशों के हाथ नहीं कांपे? यह कानून व्यवस्था की विफलता नहीं तो और क्या है?”

उन्होंने सवाल किया, “भाजपा के चारों इंजनों ने दिल्ली का ये हाल कर दिया है कि अब मंदिरों में भी ऐसी वारदातें हो रही हैं। क्या दिल्ली में कोई सुरक्षित है भी या नहीं ?”

पुलिस उपायुक्त तिवारी ने कहा कि कालकाजी थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 103(1) (हत्या) और 3(5) (संयुक्त रूप से शामिल) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच, योगेन्द्र सिंह की हत्या के शेष आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments