scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशदिल्ली उच्च न्यायालय का ‘उदयपुर फाइल्स’ के प्रदर्शन पर रोक लगाने से इनकार

दिल्ली उच्च न्यायालय का ‘उदयपुर फाइल्स’ के प्रदर्शन पर रोक लगाने से इनकार

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को दर्जी कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जानी है।

मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने फिल्म पर रोक लगाने का अनुरोध करने वाली याचिका को खारिज करते हुए यह आदेश पारित किया। पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता अपने पक्ष में प्रथम दृष्टया मामला साबित करने में विफल रहा है।

पीठ ने कहा, ‘‘निर्माता ने पहले ही फिल्म पर अपनी जीवन भर की कमाई खर्च कर दी है और अगर फिल्म रिलीज नहीं हुई तो सुविधा का संतुलन बिगड़ जाएगा। एक बार जब बोर्ड ने फिल्म को प्रमाणित कर दिया है और प्रदर्शन से सुनवाई प्रभावित होने की आशंका नहीं है, तो हम फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के अनुरोध पर सहमत होने में असमर्थ हैं।’’

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) ने बुधवार को विवादास्पद फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स: कन्हैया लाल टेलर मर्डर’ के प्रमाणन को चुनौती देने वाली सभी पुनरीक्षण याचिकाओं को खारिज कर दिया था, जिससे इसे प्रदर्शित करने का रास्ता साफ हो गया।

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments