scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमदेशमनी लांड्रिंग मामले में महबूबा मुफ्ती को जारी ED के समनों पर रोक लगाने से दिल्ली HC का इनकार

मनी लांड्रिंग मामले में महबूबा मुफ्ती को जारी ED के समनों पर रोक लगाने से दिल्ली HC का इनकार

मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने पीडीपी नेता मुफ्ती को राहत देने से इनकार कर दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने धनशोधन मामले में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को जारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समनों पर रोक लगाने से शुक्रवार को इनकार कर दिया.

मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने पीडीपी नेता मुफ्ती को राहत देने से इनकार कर दिया.

अदालत ने ईडी को 16 अप्रैल से पहले उनके द्वारा दिए गए निर्णयों के संकलन के साथ एक संक्षिप्त नोट दाखिल करने को कहा.

ईडी की ओर से पेश सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मुफ्ती को अधिकारियों के समक्ष पेश होना ही चाहिये.

ईडी ने इससे पहले मुफ्ती को 15 मार्च को पेश होने के लिये समन जारी किया था. अब उन्हें 22 मार्च को पेश होने के लिये कहा गया है.

मुफ्ती की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता नित्या रामाकृष्णन ने अदालत से ईडी को यह निर्देश देने का आग्रह किया कि वह पहले की तरह महबूबा पर व्यक्तिगत रूप से पेश होने का जोर न डाले.

इसपर अदालत ने कहा, ‘हम समन पर रोक नहीं लगा रहे. कोई राहत नहीं दी जा रही है.’


यह भी पढ़ें: वाहनों की स्क्रैपिंग पॉलिसी 2018 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले में उलझी, सरकार कानूनी राय लेने की तैयारी में


 

share & View comments