scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशकोविड को लेकर जब तक पूरी तरह आश्वस्त नहीं होंगे तब तक स्कूलों को दिल्ली सरकार नहीं खोलेगी: केजरीवाल

कोविड को लेकर जब तक पूरी तरह आश्वस्त नहीं होंगे तब तक स्कूलों को दिल्ली सरकार नहीं खोलेगी: केजरीवाल

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य आप सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

Text Size:

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने भाषण में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब तक दिल्ली में कोविड-19 के 750 मरीजों का प्लाज्मा विधि से इलाज किया गया है.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए हम दिल्ली में तब तक स्कूल नहीं खोलेंगे जब तक खतरा समाप्त होने के प्रति आश्वस्त न हो जाएं.

दिल्ली सचिवालय में अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दो महीने के मुकाबले कोविड-19 की स्थिति अब नियंत्रण में है. उन्होंने केंद्र सरकार, ‘कोरोना वारियर्स’ और विभिन्न संगठनों सहित सभी हितधारकों को धन्यवाद दिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य आप सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों से मिलता हूं और उनसे संदेश प्राप्त होता है कि स्कूल न खोलें. मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम उनके बच्चों की उतनी ही परवाह करते हैं, जितनी वे करते हैं. जब तक पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हो जाते, हम स्कूल खोलने नहीं जा रहे हैं.

इस साल सरकार ने कोरोनावायरस महामारी के कारण अपने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को छत्रसाल स्टेडियम की जगह दिल्ली सचिवालय में किया.

केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाएंगे, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी के प्रयासों से दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति पर नियंत्रण पाने में सफलता मिली है.


यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में भाजपा-जदयू लालू की गब्बर वाली छवि और जंगल राज को फिर से बना रही मुद्दा लेकिन ये शायद ही काम आए


 

share & View comments