नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) दिल्ली सरकार जल्द ही दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और पड़ोसी राज्यों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ‘प्रीमियम इंटरसिटी’ बसों का संचालन करेगी। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक बयान में कहा कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बोर्ड ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन रखने वाले अपने कर्मचारियों को मुफ्त चार्जिंग सुविधा प्रदान करने और तीन राष्ट्रीय अवकाशों पर अपने अनुबंधित कर्मचारियों को छुट्टी देने का फैसला किया है।
बयान में कहा गया है कि हाल ही में हुई अपनी बोर्ड बैठक में, डीटीसी ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और इंटरसिटी परिचालन के तहत प्रीमियम बसें चलाने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
बयान में कहा गया है कि डीटीसी कुछ समय से लंबे मार्गों पर उच्च गुणवत्ता वाली प्रीमियम बसें शुरू करने की योजना बना रही थी। इसने 200 किमी के भीतर एनसीआर मार्गों पर बैटरी या सीएनजी संचालित प्रीमियम बसों को चलाने की मंजूरी दी है।
गहलोत ने कहा, “सभी बसों में सीसीटीवी, ‘जीपीएस’, ‘पैनिक बटन’ और लंबी दूरी के यात्रियों के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा प्रदान करने वाली अन्य सुविधाएं होंगी।”
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
