scorecardresearch
Monday, 22 December, 2025
होमदेशदिल्ली सरकार जाम से निजात पाने के लिए फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण में तेजी लाएगी: केजरीवाल

दिल्ली सरकार जाम से निजात पाने के लिए फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण में तेजी लाएगी: केजरीवाल

Text Size:

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी में 77 जगहों पर ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण सहित कई कदम उठाएगी।

केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के साथ बैठक कर इन जगहों पर ट्रैफिक जाम को खत्म करने की योजना पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली की सड़कों पर 77 स्थानों को हम जल्द ही जाम मुक्त करेंगे। आज पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी योजना पर विस्तार से चर्चा की।’’

केजरीवाल ने लिखा, ‘‘ऐसे कॉरिडोर, जहां ज़्यादा जाम लगता है , को जाम-मुक्त करने के लिए वहां सड़कों के चौड़ीकरण से लेकर अंडरपास, फ्लाईओवर और फुटओवर ब्रिज बनाएंगे।’’

इस बीच, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को सराय काले खां में एक फ्लाईओवर का शिलान्यास किया।

सिसोदिया ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘‘सराय काले खां दिल्ली के व्यस्ततम इलाको में से है, जहा आईएसबीटी, मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन होने एवं आरआरटीएस बनने के कारण ट्रैफिक और बढ़ेगा।’’

भाषा रवि कांत राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments